मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में वीरवार को पशु चिकित्सालय टिहरी में पशु पालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य पर पशु पालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस कैम्प के सफल आयोजन हेतु विधान सभा क्षेत्र ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर उनके साथ उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी संजीव शर्मा, विकास खंड अधिकारी सुरानी अंशु चंदेल , उपमंडलिय पुलिस अधिकारी राम प्रसाद जसवाल ज्वालामुखी,जल शक्ति विभाग से एक्सन अनिश,सहित सभी विभागों के आधिकारी भी शामिल रहे।इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
डॉ अनिल राणा ने पशु पालकों को पशुओं के रखरखाव के बारे में ,डॉ नम्रता ने पशुओं के थैनेला रोग से बचाव ,डॉ मनजीत में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन तथा डॉ ताक्षी ने पशुओं में संतुलित आहार संबंधित जानकारी दी। अंत में विधायक द्वारा पशु पालकों को खनिज लवण का वितरण भी किया गया।