मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में वीरवार को रविदास सभा टिहरी ने संविधान दिवस धूमधाम से मनाया। रविदास सभा टिहरी के सदस्यों ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के लिए ऐतिहासिक अवसर और इस संविधान के निर्माण में योगदान देने वाले सभी महान विभूतियों का स्मरण किया। सभा के सदस्यों जगदीश राम,जय चंद, सुभाष चंद,सलोचना देवी,मान चंद,बावू राम, प्रकाश चन्द व अन्य सदस्यों ने इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा समाज को इकठ्ठा रह कर रहने को कहा।
साथ ही कहा कि संविधान सभा के अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर 1946 को सभा की पहली बैठक हुई और 2 साल,11 महीने,18 दिन में यह बन कर तैयार हुआ।हमारा संविधान हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध करता है।26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु गणराज्य बना।सम सबको संविधान के मुल्यों को बनाए रखने के लिए इसके अधीन रह कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए ।