मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में प्राचार्य डॉ.अमरजीत लाल के निर्देशन में सत्र 2024- 25 के लिए मेरिट आधार पर केंद्रित छात्र परिषद का गठन किया गया । सोमवार को सभी पदाधिकारियों और मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
केंद्रीय छात्र परिषद के प्रधान पद के लिए बी.ए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी मुनीष ,उप प्रधान के लिए बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र नितिन ,सचिव के लिए बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा साइना ठाकुर और संयुक्त सचिव पद के लिए बी.एस.सी प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली का चयन किया गया। कक्षा प्रतिनिधियों के अतिरिक्त केंद्रीय छात्र परिषद के लिए विभिन्न सोसाइटी से संबंधित सदस्य भी मनोनीत किये गए।
