मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत स्वतंत्रता सेनानी राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में नशा निवारण अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल अधिकारी पूर्व प्रदेश संयोजक एवं सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा द्वारा नशा निवारण पर व्याख्यान प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी के निर्देशन में करवाया गया जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों रोवर रेंजर के छात्रों और महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने भाग लिया मुख्य अतिथि ने देश-विदेश और राज्यों में फैली हुई नशे की गतिविधियों और उनको रोकने के प्रयासों के बारे में छात्रों को अवगत करवाया ।
और नशे के दुष्परिणों के बारे में बताया मुख्य तिथि ने अपने अनुभवों को और नशा रोकने के प्रयासों के बारे में जानकारी विद्यार्थियों को दी और वर्तमान समय में देश में नशे के जो आंकड़े हैं और भारत में नशा कैसे पांव पसार रहा है उनके बारे में बताया इस पर प्राचार्य डॉक्टर सुशील बस्सी सहित वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर सतेंद्र सिंह रंधावा एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर संजय कुमार प्रोफेसर मीना कुमारी रोवर रेंजर प्रभारी डॉ अनुपम बाहरी प्रोफेसर रेनू और समस्त व्याख्याता वर्ग उपस्थित रहा।