हिमाचल प्रदेश पुलिस में 35 साल सेवाऐं देने के बाद एच ए एस आई पद से हुए सेवानिवृत्त






मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत थाना खुंडियां में अपनी में सेवाएं देने के बाद वुधवार को जितेन्द्र ठाकुर एच ए एस आई के पद से सेवानिवृत्त हुए। जितेन्द्र ठाकुर ने हिमाचल पुलिस में अपनी 35 साल तक सेवाएं दीं। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि जितेन्द्र ठाकुर बड़े ही ईमानदार व सुलझे हुए आदमी थे इन्होंने कभी भी अपनी ड्यूटी को लेकर आनाकानी नहीं की है।

जब भी इन्हें थाना व अन्य अधिकारियों की तरफ से ड्यूटी सौंपी जाती थी तो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व कर्मठता से निभाते थे। जितेन्द्र ठाकुर ‌बडोह के  रहने वाले हैं और इनके दो बच्चे जिसमें एक लड़का व एक लड़की है।


वहीं एच ए एस आई पद से सेवानिवृत्त हुए जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इन्होंने अपने इस कार्यकाल में अनेकों प्रकार की मुश्किलों का सामना किया है पर अपने कर्तव्य व अपनी ड्यूटी को निभाते हुए मैंने अपने विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।

मैंने कभी भी अपने कार्यकाल में पुलिस की वर्दी को दाग नहीं लगने दिया। हमेशा ही अपने काम को ईमानदारी से निभाया है।साथ ही कहा कि आज मैं अपने इस पुलिस विभाग के परिवार से सेवानिवृत्त होकर जरूर जा रहा हूं पर मेरे विभाग को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं फिर से विभाग के साथ काम करने को तैयार हूं।

थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार के थाने के अन्य कर्मचारी वर्ग ने एच ए एस आई पद से सेवानिवृत्त हुए जितेन्द्र ठाकुर को विदाई पार्टी दी तथा पुष्प माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी ज्वालामुखी आरती जस्वाल, थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार, पुलिस चौकी लगडू के चौकी प्रभारी व कर्मचारी, पुलिस चौकी मझीण के चौकी प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *