सन साइन कोंवेंट सकूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह



भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट आर एस राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत




मिलाप कौशल खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील लगडू के सन साइन कोंवेंट सकूल ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया।इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट आर एस राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रबंधन व स्कूल प्रबंधन कमेटी ने मुख्य अतिथि का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दिन ही स्कूल प्रबंधन ने स्वर्ण जयंति वर्ष के अवसर पर पूर्ण राज्यत्व दिवस भी मनाया। पूर्ण राज्योत्सव दिवस पर सबसे पहले मुख्य अतिथि व स्कूल प्रधानाचार्य जतिंद्र धीमान ने सरस्वती वंदना की तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूर्ण राज्योत्सव दिवस पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लघु नाटकों के माध्यम से मनोरंजन किया।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से सेवानिवृत्त आर एस राणा ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और इसी पर हर साल 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारे देश का भविष्य नशे की चपेट में आ गया है। हमें अपने बच्चों के प्रति जागरूक व सजग रहने की जरूरत है नशा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

हम सबको मिलकर इस नशे को जड से उखाड़ फेंकना है इस के लिए हम सबको मिलकर इस नशे के खिलाफ जंग लड़नी है।आर एस राणा ने कहा कि अगले सत्र से स्कूल के 21 गरीब बच्चों को किताबें व कापियां उनकी तरफ से भेंट की जाएंगी। साथ ही सन साइन कोंवेंट सकूल लगडू को अपनी धर्मपत्नी की याद में एक कमरा बनाने की घोषणा की जो जल्द ही बना कर तैयार कर दिया जाएगा।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ स्कूल प्रधानाचार्य जतिंद्र धीमान, स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष कमलेश कुमारी, गांव पंचायत हरदीपुर की प्रधान संजू शर्मा, गांव पंचायत लगडू की प्रधान लता कुमारी, गांव पंचायत डोला खरियाना प्रधान ललिता चौहान, गांव पंचायत देहरू की प्रधान आशा कुमारी, स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के 150 बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *