विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी में बांटे 21 लाख के चैक






मिलाप कौशल/खुंडियां



ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में लगभग 21 लाख रुपए के चेक वितरित किए।
विधायक ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 20 लाभार्थियों को 4 लाख 20 हजार रुपए, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 44 लाभार्थियों को 13 लाख 64 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष से 17 लाभार्थियों को 3 लाख 70 हजार रुपए के चेक वितरित किए।


इससे पूर्व विधायक का एसडीएम ज्वालामुखी , बीडीओ सुरानी, सीडीपीओ देहरा और स्थानीय जनता ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना और इसका निपटारा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।


इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा , बीडीओ सुराणी अंशु चंदेल , बीएमओ ज्वालामुखी डॉक्टर संजय बजाज , सीडीपीओ देहरा सुशील शर्मा , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवीण कुमार , तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा , सुप्रीडेंट पवन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *