राष्ट्रीय अश्वगंधा वितरण अभियान के तहत विधायक संजय रत्न ने रोपा अश्वगंधा का पौधा


मिलाप कौशल/खुंडियां





उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में आयुष विभाग उपमंडल देहरा के द्वारा “राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान” के तहत अश्वगंधा पौधे का वितरण संबंधी कार्यक्रम  विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न की गरिमामय उपस्थिति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आयुष विभाग के उपमंडल आयुष अधिकारी डॉ अरुण शर्मा ने अश्वगंधा पौधे के महत्व एवम इस अभियान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में अश्वगंधा के लगभग 700 पौधे स्थानीय जनता ,विद्यार्थियों एवम अध्यापकों को वितरित किए गए। 

विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी क्षेत्र में अश्वगंधा के पौधे के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार को प्रोत्साहित करने हेतु स्थानीय जनता से अपील की। इस अवसर पर अश्वगंधा पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,जिसमे कुमारी वंशिका  को प्रथम , शिखा को द्वितीय,आकाश को  तृतीय पुरस्कार तथा आदित्य को   सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया !

इस अवसर पर तहसीलदार ज्वालामुखी व नायब तहसीलदार खुंडियां आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ आयुष विभाग के राज्य औषधीय पादप बोर्ड से जिला नोडल अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार एवं अन्य आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी ,आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर , वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिहरी के प्राचार्य सुनील कुमार तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Comment