सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र मझीन में लगा हेल्थ मेला



मेले में बतौर मुख्य अतिथि  कुलदीप धीमान जिला पार्षद मौजूद रहे ।






मिलाप कौशल/ खुंडियां





ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत उप तहसील मझीण के
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को हेल्थ मेले का आयोजन हुआ।इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कुलदीप धीमान जिला पार्षद खास रूप से मौजूद रहे।मझीण के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मोहित , डॉक्टर नंदनी कॉल, ,पूर्व जिला परिषद संजय धीमान,ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अजय कुमार सभी ब्लॉक के स्टाफ मेंबर मौके पर मौजूद रहे।कुलदीप धीमान ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में विधायक संजय रत्न के आने प्रोग्राम तय था लेकिन समय के आभाव से वो पहुंच न सके लेकिन इनके इस आयोजन का श्रेय माननीय विधायक संजय रत्न की सोच है।

सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र मझीण जो की लगभग आधा चंगर क्षेत्र को पूरा करती है और इस तरह का आयोजन बहुत ही सराहनीय कदम है और आगे भी हम यहां ये मेले का आयोजन करवाने की कोशिश करते रहेंगे  ।
डॉक्टर मोहित ने जानकारी देते हुए कहा की इस हेल्थ मेले में मेडिसिन , ईएनटी, पेडिसिट्शन , नेत्र विशेषज्ञ,जनरल ओपीडी, में डॉक्टर्स ने मरीज देखे जिनमें लगभग 150 ओपीडी  हुई ।

डॉक्टर मोहित ने अपने सभी स्टाफ के मेंबर और आशा वर्कर सीएचओ  , फार्मासिस्ट , सभी का धन्यवाद किया कि इस आयोजन को सफल करने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका है।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीन से एन एस एस के छात्र भी इस स्वास्थ्य मेले का हिस्सा बने जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इनका भी धन्यवाद किया। इस मौके पर फार्मेसी ऑफिसर पल्लवी , सीएचओ समृति,सपना,नन्दिका,रीता,शीतल, समस्त आशा कार्यकर्ता ,  कृष्णा लेबोरेट्री ऑफिसर राकेश , जीवना मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *