मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत वारी कलां के नितिन ठाकुर सुपुत्र सतवीर सिंह का चयन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली में डॉक्टर ऑफ फिलाॅसफी (पीएचडी) के लिए चयन हुआ है। नितिन ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के नजदीकी स्कूल वारी कलां में ही हुई है। नितिन के पिता गांव पंचायत वारी कलां के प्रधान पद पर कार्यरत हैं तथा माता एक गृहिणी हैं। नितिन की बहन जिसकी शादी हो चुकी है। नितिन के पिता सतवीर सिंह ने बताया कि नितिन को शुरू से ही पढ़ाई में बहुत रूचि थी तथा उसका सपना था कि पीएचडी करे व एक अच्छा डाक्टर बने।
वहीं संगीता राणा सुपुत्री मनोहर लाल ( बारी कलां ) का चयन भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी) राजस्थान ( जैसलमेर ) में डॉक्टर ऑफ फिलाॅसफी के लिए हुआ है। संगीता राणा के पिता मनोहर लाल ने बताया कि संगीता राणा को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल कूद में भी रूचि थी पर परिस्थितियां ही ऐसी बनी कि खेल कूद में वो पीछे हट गई। साथ ही कहा कि संगीता की तीन और बहनें हैं जिनकी शादियां हो चुकी हैं।
संगीता राणा ने बताया कि मेरे पिता एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं वो मेहनत मजदूरी करके हमारा पालन-पोषण करते हैं। संगीता राणा का कहना है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत हो तो वो सरकारी स्कूलों में पढ़ कर भी हासिल कर सकता है। पाठशाला के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने अपनी तरफ से इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वारी कलां के प्रधानाचार्य ने कहा कि इन दोनों बच्चों ने ग्राम पंचायत बारी कलां, तहसील खुंडियां और चंगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
