मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के तहत गांव अंबाडा के 15 वर्षीय लड़के का बीते दिवस लापता होने का मामला सामने आया है।15 वर्षीय मनू कुमार के पिता रमेश चंद ने बताया कि हमारा लडका इससे पहले भी वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में भी घर से लापता हुआ था तथा उसे एक बार बस स्टैंड ज्वालामुखी व एक बार बस स्टैंड नादौन से पकड़ा था।
अब हमारा लडका मनू कुमार वीरवार को फिर घर से कहीं चला गया है जिसकी तलाश हमने अपने स्तर पर कर ली है लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। वहीं लापता लड़के के पिता ने इसकी सूचना पुलिस थाना खुंडियां में दे दी है। पुलिस थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त लडके के घरवालों ने मामला दर्ज करवा दिया है तथा पुलिस लापता लड़के की तलाश कर रही है।