ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के पहले आदमी जिन्होंने बिजली सब्सिडी छोड़ी
मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां में पूर्व सैनिक लीग के चेयरमैन और समाजसेवी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ के पास बिजली सब्सिडी बंद करवाने का सहमति पत्र जमा करवाया।
पिछली सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली देने के फैसले पर भी कर्नल राणा ने एसडीओ कार्यालय पहुंच कर स्वेच्छा से बिजली बिल देने की पेशकश की थी और बताया कि फ्री के लुभावने वायदे देकर सरकारें प्रदेश की प्रगति पर गहरा आघात पहुंचा रही हैं।
इन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि हर परिवार को बिजली पानी आदि का कुछ न कुछ बिल दिया जाना चाहिए ताकि फजूल खर्चे पर रोक लग सके। साथ ही कहा कि सरकारें सत्ता में आने के लिए जनता को लुभाने के लिए मुफ्त में बिजली, पानी व अन्य प्रलोभन देकर सत्ता में आ जाते हैं पर यह सरकारें लोगों को अपाहिज बना रहीं हैं ।
