राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में विदाई पार्टी





मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में बी ए एवं बी कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बीए बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने विद्यार्थियों को डट कर मेहनत करने एवं प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं अपना आशीर्वाद भी दिया।

उसके बाद द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को टाइटल दे कर कार्यक्रम को आगे बढ़ायातथा विद्याथियों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस कार्यक्रम में मीनाक्षी मिस    फेयरवेल विवेक मिस्टर फेयरवेल , स्मृति कौर मिस पर्सनेलिटी ,राहुल मिस्टर पर्सनेलिटी एवं  अंजलि मिस परफेक्ट तथा सचिन मिस्टर परफेक्ट चुने गए।इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, डॉक्टर सरवन , प्रोफेसर आरती गुप्ता, पर प्रोफेसर मुक्तामणि, डॉक्टर नीलम एवं प्रोफेसर लकी के साथ समस्त गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *