कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीन में डॉक्टर ने किया रोष प्रदर्शन



दवाई लेने आए मरीज बिना दवाई वापिस लौटे




मिलाप कौशल/खुंडियां






ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत उप तहसील मझीन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  डॉक्टरों ने रोष प्रदर्शन किया।डॉक्टर मोहित ने नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया हाल ही में कोलकाता में हुआ शर्मनाक हरकत की वजह से शनिवार को ऑल इंडिया डॉक्टर एसोसेशन ने हड़ताल की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझीण के डॉक्टर मोहित ने कहा की केवल आपातकालीन स्थिति में मरीजों को देखा जा रहा है।मझीन स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन शनिवार को डॉक्टर की हड़ताल को देखकर सभी मरीज घर या अन्य प्राइवेट अस्पतालों की और रूख करते दिखे।इस मौके पर डॉक्टर मोहित के साथ डॉक्टर नंदनी काल, फार्मासिस्ट पल्लवी , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नंदिका , कृष्णा लेबोरेट्री के ऑफिसर राकेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Comment