मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत दी गुठियालता कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित नाहलियां का चुनाव 17 मार्च को किया जाएगा।इस चुनाव के लिए आगामी प्रकिया शुरू कर दी गई है। सभा के सचिव बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की प्राप्ति फरवरी 27 से मार्च की 5 तारीख तय की गई है जिसके लिए समय सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक रहेगी तथा नाम वापस लेने के लिए 7 मार्च तय हुई है।
सभा के सचिव बहादुर सिंह ने बताया कि दोषी, ऋणी सदस्य व उनके जामनी सदस्य 26 फरवरी तक अपने ऋण की अदायगी कर दें अन्यथा दोषी ऋणी सदस्य व उनके जामन को चुनाव लडने व वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। साथ ही कहा कि चुनाव संबंधी जानकारी के लिए सभा के सचिव से प्राप्त कर सकते हैं।
सभा के सचिव बहादुर सिंह दोषी ऋणी सदस्यों व उनके जामनी देने वालों से अपील की है कि सीघ्र ऋण की अदायगी कर दें अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध सालसी कार्यवाही हिमाचल प्रदेश एक्ट 1968 की धारा 72-73 के अधीन चलाई जाएगी। साथ ही कहा कि इस कार्रवाई पर जो भी खर्चा होगा उसका भुगतान भी आपको ही करना पड़ेगा।
