सृजल राणा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन





मिलाप कौशल/खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहसील खुंडियां की गांव पंचायत नाहलियां के सृजल राणा का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए समाजसेवी संजय राणा ने बताया कि सृजल राणा बडा ही मेहनती व होनहार छात्र है।

वहीं इस चयन पर सृजल राणा का कहना है कि इस चयन में मेरे माता-पिता व अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला है।सृजल राणा के पिता सुरेश कुमार एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तथा माता निशा राणा एक ग्रहणी हैं।

सृजल राणा के दादा गरीब दास ने अपने पोते को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा कहा कि सृजल हमेशा अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता है वो अन्य बच्चों की तरह खेल कूद की तरफ कम ध्यान देता है।

Leave a Comment