खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने तहसील कार्यालय में दान किया पंखा और बैंच




मिलाप कौशल/ खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने बुधवार को तहसील कार्यालय खुंडियां के न्यायालय में पंखा लगाया तथा लोगों को बैठने के लिए दो स्टील बैंच दान स्वरूप तहसीलदार  राहुल शर्मा को भेंट किए।

पूर्व सैनिकों ने बताया कि जब वो तहसील परिसर में गए तो पाया कि तहसील न्यायलय में पब्लिक के लिए पंखा नहीं है और जनता के लिए विशेष कर बजुर्गो व महिलाओं के लिए हाल में बैठने के लिए कोई उपयुक्त प्रबंध नहीं है। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने यह बात तहसीलदार समक्ष रखी।

तहसीलदार ने बजट न होने का जिक्र किया। लीग के अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारणी पास दान देने का सुझाव दिया जो सर्व सम्मति से पास किया। इस कार्य के लिए इलाके से दर्जनों पूर्व सैनिक आगे आए और स्वेच्छा से दान राशि जमा करवाकर इस पुण्य के भागीदार बने। इस अवसर पर कैप्टन कर्मचंद, कैप्टन कश्मीर, कैप्टन ध्यान, कैप्टन दलीप, सूबेदार बुद्धि, सूबेदार मानचंद, सूबेदार अमर सिंह, सूबेदार मेजर माधो राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment