पंडित बिहारी लाल भारद्वाज करेंगे भगवान राम का गुणगान
मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत लूथान के सुधंगल गांव में राम कथा का आयोजन हुआ जिसमें पंडित बिहारी लाल भारद्वाज ने कथा का शुभारंभ किया इसका आयोजन पंडित जगरनाथ शर्मा के घर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सबसे पहले विधिवत रूप से कलश स्थापित किए गए उसके बाद राम कथा का आयोजन हुआ ।
संजय शर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम 9 दिन तक निर्धारित है जिसमें सुबह कथा वाचन और शाम को कीर्तन का आयोजन होगा सभी ग्राम वासियों का सहयोग हमें मिलता है जिसके फल स्वरूप ये हमारा तीसरा वर्ष है जिसमें हर साल प्रभु श्री राम के जीवन का गुणगान किया जाता है साथ ही कहा कि प्रभु श्री राम अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें ।
