पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को बांटे फलदार पौधे




मिलाप कौशल/ खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गैर सरकारी संस्था स्माइल फाउंडेशन खुंडियां ने सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अमर शांति मॉडल पब्लिक स्कूल खुंडियां में विद्यार्थियों को  फलदार पौधे बांट कर पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यार्थियों संग वार्तालाप में ग्लोबल वार्मिंग व वन संरक्षण के महत्व पर जानकारी भी दी गई तथा प्रश्न काल के दौरान सही जवाब के लिए मौके पर पुरस्कृत भी किया। संस्था ने पौधे अपने योगदान से खरीदकर दिए। इससे पहले भी यह समाजसेवी संस्था खुंडियां के तहत कुछ निजी स्कूलों में फलदार पौधे वितरित कर चुकी है।इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के अध्यापक तथा संस्था के रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा, सूबेदार अश्वनी कुमार, राजिंद्र, बंटी, सन्नी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment