मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत थिल में हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी के सौजन्य से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, उपचार व जागरूकता प्रदान की गई।हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी द्वारा विभिन्न बीमारियों जैसे ईएनटी में कान में सुनने की समस्या,नाक में एलर्जी, गले में टांसिल्ल, खांसी इत्यादि व महिला स्वास्थ्य को लेकर गाइनी में गर्भावस्था से जुडी सलाह, मानसिक धर्म की समस्या महिलाओं के अन्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण संबंधी जानकारी व जांच की गई।
द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने और समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए बढ़ावा मिल रहा है।इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया तथा हंस फाउंडेशन द्वारा दी गई सारी सेवाओं का लाभ लिया।
