विधायक संजय रतन के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो को देखकर तिलमिला गई है भाजपा  :नीरज शर्मा



संजय रतन के विकास कार्य को देखने के लिए चस्मे का नंबर बदले भाजपाई



मिलाप कौशल/ खुंडियां





प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री नीरज शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों मे विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने मे विकास की गंगा बहाई है शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलों, सड़कों, पीने के पानी ,  नए कार्यालय खोलने के क्षेत्र में संजय रतन ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जिसमें वह सफल साबित हुए हैं।


उन्होंने कहा कि विधायक संजय रतन ने हमेशा राजनीति में सिद्धांतों , इंसानियत और विकास को तव्वजो दी है आज जब विधायक संजय रतन थोक में जनता के विकास कार्यों को करवा रहे हैं उन विकास कार्यों को देखकर भाजपा वालों के पेट मे बहुत दर्द हो रही है।भाजपा वाले पूरी तरह से तिलमिला गए हैं जिससे वह विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे है।


उन्होंने कहा ज्वालामुखी भाजपा के चंद छुटभेया जिन्हें ज्वालामुखी की  जनता पूरी तरह से नकार चुकी है वह सोशल मीडिया फेसबुक में झूठी अफवाहें फेला कर व गलत टिप्पणीया कर जनता द्वारा चुने हुए विधायक की छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे छुटभैया भाजपाईयों की इस गलत हरकत को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कतई सहन नही करेंगे।


जल्द ही फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने वालों ओर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवाया जायेगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित काकू, सादिक मोहम्मद्, विक्रमजीत सिंह, राज राणा, रिंकू , नीरज राणा, गौरव, शंकर, निखिल अगन, सुनील, कबीर, रसीद, संजीव, अरुण, अविनाश आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *