मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां में सोमवार को स्टेशन हेडक्वार्टर पालमपुर के अंतर्गत आने वाली 639 ई एम ई बटालियन की टीम ने भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारीज संघ कार्यालय खुंडिया में विजिट की । इस दौरान करीब 25 से 30 भूतपूर्व सैनिक ऊपस्थित रहे ।
इस टीम ने खुडियां तहसील के अंतर्गत आने वाले भूतपूर्व सैनिकों से बात कर उनका हाल चाल जाना व उनकी समस्याएं भी सुनी । इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संघ खुडियां ने सभी सैनिकों की तरफ से स्टेशन हेडक्वार्टर पालमपुर की 639 ई एम ई बटालियन की टीम से प्रस्ताव रखा की कोरोना काल से पहले स्टेशन हेडक्वार्टर पालमपुर से हर महीने की 22 और 23 तारीख को मोबाइल कैंटीन खुंडिया आती थी जो कि कोरोना के समय में आना बंद हो गई थी उसे दोवारा से शुरू किया जाए।