तहसील खुंडियां के तहत समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां ने जरूरतमंद परिवार को दी 10000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता





मिलाप कौशल/खुंडियां





खुन्डिया की सामाजिक संस्था ने गेंग्रिन बीमारी से पीड़ित को 10 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद की खुन्डिया तहसील की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुन्डिया ने गांव पंचायत पिहडी गलोटी के जुजपुर गांव के जनक राज जो कि पिछले पांच सालों से गेंग्रिन की बिमारी से जूझ रहे है अब इस बिमारी ने इतना भयंकर रूप ले लिया है कि उनके पैर की चार उंगलियां और हाथों की तीन उंगलियां काट दी गयी है, इनके इलाज़ के लिए 10 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है।

संस्था के सदस्यों सुनील कुमार, वीडीसी पंकज कुमार, अखिल कुमार और निकुंश धीमान  ने शनिवार को इनके घर जाकर इन्हें 10 हज़ार रूपए का चेक दान स्वरुप भेंट किया है तथा भविष्य में भी इनके इलाज़ में हर प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया है। संस्था के सदस्य सोनी राना ने पूरे इलाकावासीयों से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की है, ताकि हर जरूरतमंद परिवारों को सहयोग समय पर और जरूरत के अनुसार हो सके।

Leave a Comment