राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में मंगलवार को बी काम,बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के छात्रों सहित विनियमों से परिचित करने हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन

मिलाप कौशल/ खुंडियां



राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में   6 अगस्त मंगलवार को बी.कॉम, बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को कॉलेज के विभिन्न नियमों और विनियमों से परिचित कराने के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय खुंडियां के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य  और छात्रों का औपचारिक स्वागत किया।

छात्रों को विषयों से संबंधित जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरजीत लाल, स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। प्रधानाचार्य ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने शनिवार को बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया है ।

जिसमें राजकीय महाविद्यालय खुंडियां का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरजीत लाल ने सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने छात्रों को कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और सत्र 2024-25  के उपक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment