समाजसेवी संस्था स्माइल फाउंडेशन खुंडियां ने विद्यार्थियों को बांटे फलदार पौधे


मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था स्माइल फाउंडेशन ने मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल खुंडियां में विद्यार्थियों को फलदार पौधे बांटे तथा ग्लोबल वार्मिंग के बारे अवगत किया। संस्था के मीडिया प्रभारी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि इनका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पौधारोपण से जोड़ कर आगामी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।

भीषण गर्मी, आग से वन्य संपदा को हुए नुकसान, सुखा तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से प्रेरित हो कर संस्था ने अपने फंड व वन विभाग के सहयोग से इस वर्ष  विद्यार्थियों को  एक हजार पौधे बांट कर पर्यावरण को बचाने का निर्णय लिया है।  इस अवसर पर  संस्था के सक्रिय सदस्य सूबेदार अश्वनी, सूबेदार दिलबाग, राजिंद्र, बंटी,सन्नी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment