मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में करियर कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘ग्रेजुएशन के बाद सुनहरे अवसर’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर इटर्नल आई ऐ एस से राजेश पंचारिया ने विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन के साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर व्याख्यान दिया।उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया और साथ ही जीवन में हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के महत्व के बारे में भी बताया।
उन्होंने छात्रों को किसी भी विषय का कोई एक टॉपिक तैयार कर अपने साथियों के साथ उस के विषय में सामूहिक चर्चा करने पर एवं उस विषय से जुड़े अधिकतम प्रश्नों ने उत्तर ढूंढ़ने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल से प्रो आरती गुप्ता, डॉक्टर नीलम एवं प्रो मोहिनी के साथ डॉक्टर सारिका, डॉक्टर सरवन, प्रो मुक्ता मनी एवं प्रो लकी भी उपस्थित रहे।
