शहीद लख्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा में स्कूल प्रबंधन कमेटी का हुआ गठन



सीमा देवी बनी बलाहरा स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान





मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शिक्षा खंड खुंडियां के अंतर्गत आने वाले शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा की स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव मुख्य अध्यापक दुनी चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सीमा देवी को निर्विरोध प्रधान चुना गया इसके अलावा अभिभावकों में शांता देवी, सुषमा देवी, सरोज कुमारी, शांता देवी, ममता देवी को सदस्य चुना गया इसके अलावा स्कूल अध्यापकों को भी स्कूल प्रबंधन समिति का सदस्य बनाया गया।

नवनिर्वाचित प्रधान सीमा देवी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं छात्रहित में सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगी।स्कूल में जो भी समस्या होगी उसको स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर हल करवाया जाएगा। मुख्य अध्यापक दुनी चंद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव निष्पक्ष रूप से तथा अभिभावकों की सहमति से शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी।  इस मौके पर अभिभावकों के अलावा गाँव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment