मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के शिक्षा खंड खुंडियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थिल में द हंस फाउंडेशन एम एम यू इकाई ज्वालामुखी ने एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षक का आयोजन किया। स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने भी इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया।
इस शिविर में लगभग 100 लाभार्थियों ने अपना-अपना चैकअप करवाया। जिसमें स्कूली बच्चों, स्कूल के अध्यापक भी शामिल हैं।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी ने स्कूल पोषण सप्ताह मनाया जिसमें बच्चों को डाक्टर के द्वारा सही पोषण की जानकारी दी गई कि सही पोषण से हमें क्या-क्या लाभ होते हैं।द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी के द्वारा स्कूल के बच्चों में जागरूकता स्तर के आधार पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई तथा पहले, दूसरे तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।