भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक पेड मां के नाम के तहत किया पौधारोपण




मिलाप कौशल/खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत सुरानी में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा देहरा के अभिकर्ताओं ने पौधारोपण किया।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत यह पौधारोपण गांव पंचायत सुरानी में किया गया।


इस पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा देहरा के अभिकर्ता व गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल के साथ शाखा देहरा से आए शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार डोगरा,एबीएम प्रवीण कुमार व अन्य सहयोगियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।इस एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में इमारती लकड़ी, फलदार पौधों के लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए गए।


वहीं गांव पंचायत सुरानी के प्रधान बीरबल ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण तथा हमारा आस पड़ोस हरा‌-भरा रहे। इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान बीरबल के साथ पंचायत सुरानी के अन्य लोगों ने भी अपनी हिस्सेदारी दर्ज करवाई।

Leave a Comment