जय पब्बू माता सेवा सदन खुन्डियां ने जरूरतमंद परिवार को पहुंचाई 32 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद




मिलाप कौशल/ खुंडियां






उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा ‌सदन खुंडियां ने तहसील खुंडियां के ही एक बहुत ही जरूरतमंद सुभाष चंद जो इस समय लीवर में संक्रमण की बीमारी से झूझ रहे हैं और इनका इलाज़ पिछले एक महीने से टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा में चल रहा है।

पेशे से ड्राईवर सुभाष बहुत ही जरूरतमंद परिवार से है और घर पर अकेले कमाने वाले है। जब संस्था को इनकी बीमारी के बारे में जानकारी मिली तो संस्था के सदस्यों ने टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा में जाकर इन्हें 32 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाई भविष्य में भी इनकी हर मदद का आश्वाशन इन्हें दिया है।

बता दें कि यह समाजसेवी संस्था इससे पहले भी कई जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुकी है चाहे वो सहायता किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी में धाम का सामान देने की हो या किसी जरूरतमंद को रक्तदान करने की हो।

Leave a Comment