मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने अपने तृतीय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में सायंकालीन लंगर सेवा का आयोजन धेनुम आश्रय सदनम के तत्वाधान में आयोजित किया यह समाजसेवी संस्था पिछले तीन सालों से हिमाचल के बहुत से जरूरतमंद परिवारों की मदद निस्वार्थ सेवा भाव से कर रही है।इस समय संस्था के लगभग एक हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य है जो हर समय जरूरतमंद परिवारों की सेवा में लगे रहते है।संस्था के सदस्य रॉकी राणा ने सभी से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की है ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार मदद से वंचित ना रह पाए।
