जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां के 10 सदस्यों ने किया रक्तदान


मिलाप कौशल/खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया के 10 सदस्यों ने रक्तदान किया।
जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने खुंडिया में रक्तदान से संबंधित एक नई पहल हर घर रक्तदानी शुरू की है।इसी कड़ी के तहत रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में संस्था के दस सदस्यों रजत,संजीव, परमोध, प्रवीण, राजिंद्र, रंजीत, विजय, सावन, सोनू और राकेश कुमार  ने रक्तदान करके एक नई पहल की शुरुआत की है।

संस्था के सदस्य रॉकी राणा ने सभी से रक्तदान करने की अपील की है ताकि हर घर से एक रक्तदानी जरूर बने और लोगों को रक्तदान के लिए खुद आगे आना चाहिए, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। वहीं जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां के सदस्यों ने बताया कि इस नई शुरुआत से तहसील खुंडियां के हर गांव से नए रक्त वीर संस्था से जुड रहे हैं। साथ ही कहा कि यह संस्था तहसील खुंडियां में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करती है जो रक्त वीर टांडा नहीं जा सकते हैं वो खुंडियां में होने वाले रक्तदान शिविर में आ सकते हैं।

Leave a Comment