अंडर फोर्टीन गर्ल्स टूर्नामेंट मैं साहल स्कूल की छात्राओं ने शतरंज और वन एक्ट प्ले मे मारी बाजी।


किरण /पधर /मंडी

25 जून 2023 से 27 जून 2023 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियून में आयोजित अंडर-14 वर्ग कन्या खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल की छात्राओं ने शतरंज और वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लता शर्मा ने सभी छात्राओं और और अध्यापक वर्ग को शुभकामनाएं दी।

error: Alert: Content is protected !!