किरण /पधर /मंडी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में सुपुत्री ईश्वरदास की बेटी प्रकृति शर्मा ने 97.28% लेकर साहल स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
दिव्या 86.28% लेकर दूसरे स्थान पर रही । राधिका 84% लेकर तीसरे स्थान पर रही। साहल स्कूल के 33 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 19 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सभी बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती लता शर्मा व सभी अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी ।
