चिट्टेरिए को पकड़वाइए-15 हजार का नकद ईनाम पाइए, सराज युवा कांग्रेस की अनूठी मुहिम …



मंडी

मंडी जिला के सराज क्षेत्र से संबंध रखते हैं और वहां पर आपको कोई चिट्टे को बेचता हुआ या फिर इसका इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देता है और आप उसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवाते हैं तो सराज युवा कांग्रेस उसके बदले में आपको 15 हजार रुपये इनाम के तौर पर        देगी।

सराज युवा कांग्रेस ने चिट्टे की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर एक अनूठी पहल शुरू की है. सराज से युवा नेता एवं हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया “पुलिस हमेशा ही शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखती है और युवा कांग्रेस भी उस शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखेगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आज गांव-गांव तक चिट्टे का काला कारोबार पहुंच गया है और युवा पीढ़ी इसकी जद में आ रही है. अमूमन लोग बहुत सी बातों को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं लेकिन अब इनामी राशि के कारण शिकायर्ता आगे आ सकते हैं”I


तरूण ठाकुर ने स्पष्ट किया कि इसका मकसद सिर्फ चिट्टे जैसे जहरीले नशे पर लगाम लगाने से है. आज बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपने बच्चों को चिट्टे के कारण खो दिया. ऐसे परिवारों के दर्द को जब सुनते हैं तो मन सिहर उठता है. नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस सराज द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में बाकी लोगों से भी अपनी सहभागिता निभाने की अपील है. भविष्य में युवा कांग्रेस के माध्यम से इस मुहिम को जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *