गोहर में आगजनी की घटना से आरा मशीन जलकर राख



मंडी

मंडी जिला के गोहर उपमंडल में  आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। ग्राम पंचायत नांड़ी के कटबाड़ी में हुई इस घटना में एक आरा मशीन जलकर राख हो गई है। वहीं, आरा मशीन के साथ लगती करियाना और फर्नीचर की दो दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। यदि मौके पर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया जाता, तो यह दुकानें भी जलकर राख हो जाती।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को स्थानीय लोगों ने आरा मशीन के पास आग की लपटें निकलते देखी। जिसके बाद लोग घटनास्थल की और दौड़े और पानी की बाल्टियां डालकर आग बुझाना शुरू किया। जिसके बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। नांड़ी ग्राम पंचायत प्रधान फता राम ने बताया कि इस घटना में आरा मशीन, इसकी वायरिंग व आसपास रखी कुछ लकड़ी जल गई है।

वहीं, 2 अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया है। यदि ग्रामीणों द्वारा समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो करियाना व फर्नीचर की दुकान भी जलकर राख हो जाती। आरा मशीन व फर्नीचर की दुकान रूप लाल की है।
इस घटना में रूप लाल का करीब 3 लाख का नुकसान हो गया है। वहीं, प्रधान ने बताया कि घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। उधर, मंगलवार सुबह हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट विभाग को प्रेषित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *