सुंदरनगर के शौर्य वीर यादव ने जीता मण्डी कुमार का खिताब


भारत केसरी का खिताब नरेंद्र खन्ना के नाम रहा


मंडी, 5 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मण्डी कुमार (17 वर्ष) सरकाघाट निवासी शौर्य वीर यादव रहे। उन्हें 17,000 रुपये का इनाम दिया गया।  उपविजेता धवाल के सिद्धार्थ ठाकुर रहे।  उन्हें 13,000 का  इनाम दिया गया। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त सुंदरनगर के रोहित जसवाल  ने प्राप्त किया। उन्हें 6,100 प्रदान किए गए।


हिमाचल कुमार (21 वर्ष) के विजेता चम्बा के सुमित रहे और उपविजेता  सुंदरनगर के भरत भूषण रहे। विजेता को 27,000 और उपविजेता को 23,000 इनामी राशि प्रदान की गई। महिला शिवरात्रि केसरी का खिताब कृतिका हमीरपुर ने सोनिका बिलासपुर को परास्त कर अपने नाम किया। अभिलक्षा बिलासपुर तृतीय स्थान पर रही। महिला शिवरात्रि केसरी को 15000, उप विजेता को 11000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पहलवान को 5,100 दिए गए।


शिवरात्रि भारत केसरी (खुली श्रेणी) के विजेता नरेंद्र खन्ना रहे। उन्हें 55,000 की इनामी राशि दी गई। उपविजेता मुकेश धवाल रहे। उन्हें 45000 का इनाम दिया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राजेश तोमर ने प्रतियोगिता में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *