आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिले के मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के अवसर पर क्षेत्रवासियों को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही, उन्होंने मनाली में 59.21 करोड़ रुपये की लागत से 8 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और 147.59 करोड़ रुपये की लागत से 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने मनाली में 46.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वेलनेस सेंटर और 11.57 करोड़ रुपये की लागत से नग्गर कैसल के संरक्षण एवं पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर HP पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, विनोद सुल्तानपुरी, सुरेश कुमार, अनुराधा राणा, एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष राम सिंह मियां, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
