मिलाप कौशल खुंडियां
हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा डीपो की एक बस कई सालों से पालमपुर से दिल्ली के लिए वाया खुंडियां, सुरानी , सपडालू होकर चलती थी लेकिन यह बस सेवा पिछले कुछ समय से बन्द पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं इस संदर्भ में खुंडियां,वारी कलां, बड़ोग लाहड,थिल,सुरानी की गांव पंचायतों ने अपने-अपने माध्यम से विभाग व सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजे हैं लेकिन वावजूद इसके आज तक यह बस सेवा बहाल नहीं हो सकी है।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
व्यवसाई रणजीत सिंह राणा ने बताया कि हम पहले इसी बस में दिल्ली से राॅ मैटीरियल मंगवाते थे अब हमें बस बंद होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव पंचायत खुंडियां के प्रधान प्रताप सिंह ने कहा कि हमने अपने स्तर पर पंचायत के लैटर पैड पर प्रस्ताव डाल कर विभाग व सरकार को दिया था पर यह बस सेवा बहाल नहीं हो सकी।
गांव पंचायत छिलगा के प्रधान विक्रम सिंह ने भी कहा कि विभाग व सरकार को इस बस सेवा को जल्द ही चलाना चाहिए क्योंकि चंगर क्षेत्र लंबें रूट पर चलने वाली यह एकमात्र बस सेवा है।
वहीं ब्लाक समिति सदस्य के वाइस चेयरमैन सुरजीत सिंह राणा ने कहा कि जनहित में इस लंबे रूट पर चलने वाली दिल्ली-पालमपुर बस सेवा को चलाना चाहिए क्योंकि चंगर क्षेत्र में रहने वाले कई बच्चे बाहरी राज्यों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़ में पढ़ते हैं तो उन्हें अधिक पैसे देकर टैक्सीयों का सहारा लेना पड़ता है।
देव मेडिकल स्टोर के मालिक देव राज ने विभाग व सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बस सेवा के बंद होने से लगभग 10 से 15 पंचायतों के लोग प्रभावित हुए हैं क्योंकि व्यवसाय व अन्य कामों को लेकर जो लोग दिल्ली जैसे बड़े शहर में आते-जाते रहते हैं उन के लिए अब मुश्किल हो रही है।
इस संदर्भ में आर एम देहरा राजिन्द्र पठानिया ने बताया कि इस को बंद नहीं किया गया है पर कोरोना समय से सवारी न होने की वजह से इस बस सेवा को दिल्ली तक न भेज कर चंडीगढ़ तक भेजा जा रहा है लेकिन जैसे ही लगता है कि अब सवारी बड रही है तो फिर से इस बस सेवा को पालमपुर से दिल्ली तक बहाल कर दिया जाएगा।
