मनीकर्ण में दिल्ली की महिला व कांगड़ा का युवक 43 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार



कुल्लू

मनीकर्ण थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमारोपा में The Camps & Cottage में रेड की तथा नियमानुसार कॉटेज की तलाशी के दौरान एक महिला (29 बर्ष) निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली हाल लीजर The Camps & Cottage व रजत कुमार (29 बर्ष) पुत्र श विशम्बर दास निवासी बोहाल डाकघर गदरोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्ज़ा से 43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है ।
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *