कुल्लू
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वालों के लिए एक और झटका, क्योंकि टकोली टोल प्लाजा सोमवार, 27 जनवरी से फिर से शुरू हो गया है। यह टोल प्लाजा मौरा के बाद दूसरा महंगा टोल होगा, जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही डोहलूनाला (रायसन) टोल बैरियर को भी शुरू करने की योजना है। यह दोनों टोल बैरियर वर्ष 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के कारण बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब करीब 18 महीने बाद टकोली टोल प्लाजा को फिर से शुरू किया गया है।
फोरलेन निर्माण कार्य अभी भी अधूरा मंडी से मनाली के बीच फोरलेन निर्माण कार्य अभी भी कई जगह अधूरा है।
मंडी से पंडोह के बीच निर्माण कार्य जारी है, जबकि पंडोह नवोदय स्कूल से कैंची मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।औट के संदली मोड़ से थलौट तक सड़क मार्ग एकतरफा ही है।थलौट गांव में आई दरारों के कारण फोरलेन की दूसरी लाइन तैयार नहीं हो पाई है।
थलौट और पनारसा के बीच बह चुके फोरलेन के हिस्सों पर सुरक्षा दीवारों का काम भी अधूरा है। यात्रियों को अब सफर के दौरान न केवल अतिरिक्त टोल देना पड़ेगा बल्कि अधूरे निर्माण कार्यों की वजह से असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है।
