ब्यूरो।कुल्लू
कुल्लू के बुनकर जगत से जुड़े लोगों व हथकरघा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की लीला वंती का चयन राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए हुआ है। जिससे जिला कुल्लू में खुशी का माहौल है। लीला वंती पत्नी बलविंदर पाल गांव अंगू डोभी डाकघर पूईद जिला कुल्लू को वर्ष 2023 का राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।यह पुरस्कार इन्हें अगस्त 2024 में भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस चयन की खुशखबरी सुनकर लीला वंती बेहद खुश है कि उसकी वर्षों की मेहनत का फल मिल गया है। लीला वंती ने बुनकर के क्षेत्र में महारत हासिल की है। और कुल्वी शाल, स्टाल, मफलर, पट्टू, टोपी आदि बनाने में कुशल कारीगर है।
लीला ने बताया कि यह उसके परिवार का पुष्तैनी कार्य है और वह देश के कई हिस्सों में जैसे दिल्ली, सूरजकुंड, गांधी शिल्प बाजार, हेंडलूम एक्सपो आदि में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा चुकी है। उन्होंने कहा कि हथकरघा से ही उनके परिवार की आर्थिकी मजबूत हुई है और परिवार का पालन पोषण हो रहा है।
