कुल्लू ।
जिला कुल्लू से कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल की ग्याहरवीं आर्ट्स की छात्रा आँचल भंगालिया का चयन खेलों इंडिया वूशु नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह जानकारी जिला कुल्लू वूशु संघ के महासचिव लुदर चन्द ने दी।
उन्होने बताया कि 9 से 12 जुलाई 2024 को खेलों इंडिया वूशु की प्रतियोगिता एन एस एनआई एस पटियाला में होने जा रही ।-#इस प्रतियोगिता में कुल्लू कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की राजपूत आंचल भंगालिया 60 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना हुनर दिखाएगी । यह खिलाडी , हिमाचल प्रदेश की वूशु टीम से खेलेगी।
इसके लिए कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुरेश कुमार नें आंचल को बधाई दी और आगे भी इस तरह की खेल प्रतियोगताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।