खेलों का मजबूत आधारभूत ढांचा स्थापित कर रही प्रदेश सरकार-कौल सिंह ठाकुर।



राजकीय उच्च पाठशाला गवाली में अंडर-14 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।

मार्च पास्ट में मेजबान गवाली विजेता और रावमापा साहल रहा उपविजेता



किरण राही/ मंडी।



द्रंग खंड द्वितीय अंडर-14 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला गवाली में शुरू हुई। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी लेने उपरांत ध्वजारोहण कर  प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।


प्रतियोगिता में 23 स्कूलों की 250 खिलाड़ी छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में मेजबान उच्च पाठशाला गवाली विजेता और रावमापा साहल उपविजेता रहा। इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का विशेष महत्व है। प्रदेश सरकार सुदृढ शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ खेलों का आधारभूत ढांचा स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि लोगों की आर्थिकी मजबूत होने बाद बहुत से अविभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने से कई स्कूल मर्ज करने पड़े हैं।  कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 1977 में पहली बार विधायक बना तो द्रंग में शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थान नाम मात्र के थे।


आज हर पंचायत में उन्होंने सीनियर सेकंडरी स्कूल और स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं। जहां विद्यार्थियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा मुहैया हो रही है। 1985 में स्वास्थ्य मंत्री बनने बाद द्रंग क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान खोलने के साथ साथ यहां रोजगार भी उपलब्ध करवाया।


उन्होंने खिलाड़ी छात्राओं से आह्वान किया कि अध्यापक वर्ग ही शिक्षार्थियों का पथ प्रदर्शन करते हुए उनकी प्रतिभा में निखार लाते हैं। द्रंग खंड स्कूली खेलकूद क्रीड़ाओं के हमेशा बेहतर परिणाम रहे हैं। शारीरिक अध्यापकों की मेहनत से जिला और प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों ने द्रंग का नाम रोशन किया है।

जिसके लिए शारीरिक अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक केसर सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से दस हजार रुपये नगद राशि आयोजक समिति को भेंट की।


इस अवसर पर पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल, जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर गुलेरिया, मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल, घनश्याम, महेंद्र शर्मा, एडवोकेट राजेश चंदेल, पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उप प्रधान जीवन सिंह ठाकुर, कमांडो जितेंद्र, गोपाल सिंह, गौरव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Comment