आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बने उरला के वीर शिवालिक कटारिया



किरण राही/ मंडी।


उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के सास्ती गांव के वीर शिवालिक कटारिया भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में असिस्टेंट कमांडेंट चयनित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से सबंध रखने वाले होनहार युवक की इस उपलब्धि से समूचे गांव सहित ग्राम पंचायत उरला में खुशी का माहौल है।

शिवालिक सितंबर माह में आईटीबीपी में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। वीर शिवालिक की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाभल से हुई। जबकि पधर पब्लिक स्कूल से मेट्रिक करने बाद नेता जी सुभाष चंद्र स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से प्लस टू की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद वीर शिवालिक कटारिया ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की। हाल ही में मेधावी ने आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट की लिखित परीक्षा दी थी। इस परीक्षा को पास कर वीर शिवालिक असिस्टेंट कमांडेंट चयनित हुए हैं।


वीर शिवालिक के पिता बीरी सिंह भारतीय सेना से सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता रानी देवी गृहणी हैं।
होनहार युवक के चयन से क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता मित्तल और उप प्रधान हरीश ठाकुर सहित अन्यों ने वीर शिवालिक और स्वजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment