चुक्कू में ब्रेक फेल होने से लुढ़क गई रेत से भरी ट्राली, चालक ने छलांग लगा बचाई जान


किरण राही/ मंडी।


उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत चुक्कू में एक रेत से भरी ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक बाइक ट्राली के नीचे दब गया। वहीं पंचायत का मनरेगा बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई।


रेत से भरी ट्राली चुक्कू से पंचायत कार्यलय को जा रही थी। जहां पंचायत कार्यलय के समीप ही ब्रेक न लगने से ट्राली नीचे लुढ़क गई। चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई। जबकि पंचायत कार्यलय के मनरेगा बोर्ड और एक बाइक नीचे दब गया। यहां साथ लगते पार्क की गई पंचायत सचिव की स्कूटी सुरक्षित बच गई।


मोटरसाइकिल चुक्कू गांव निवासी भूमराज का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में बाइक का खासा नुकसान हुआ है। पंचायत सचिव लता कुमारी ने बताया कि रेत की ट्राली समुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए लाई जा रही थी। जो पंचायत कार्यलय के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Leave a Comment