कड़ी मेहनत कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें विद्यार्थी-कौल सिंह ठाकुर



चौहारघाटी की रावमापा थलटूखोड़ में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक समारोह।

पूर्व मंत्री ने वर्ष भर आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावियों को किया सम्मानित।



किरण राही/पधर(मंडी)।



चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थलटूखोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।


पाठशाला प्रधानाचार्य राम लाल और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह शिंक्षण संस्थान का आईना होता है। जहां अध्यापकों और शिक्षार्थियों द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों की प्रतिभा सामने आती है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर बल दे रही है। चालू वित्त वर्ष में शिक्षा पर 58.444 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। सुखविंदर सुक्खू सरकार ने
850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीच्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने, 6,000 नर्सरी टीचर नियुक्त करने की पहल की है। शिक्षण संस्थानों की वार्षिक रैंकिंग पर परफ़ॉर्मेंस बेस्ड ग्रांट देने का सरकार ने निर्णय लिया है।


कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहते हुए चौहारघाटी की हर पंचायत में सीनियर सेकंडरी स्कूल खोले हैं। धमच्याण पंचायत में थलटूखोड़ में दस जमा दो के साथ ग्रामण और टिक्कन में हाई स्कूल खोले हैं। जहां विद्यार्थियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा मुहैया हो रही है। चौहारघाटी में सड़कों का चहुं ओर जाल बिछाया है। हर पंचायत में स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं।


उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। वहीं अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों की स्कूल के साथ साथ हर गतिविधियों पर समय समय पर समीक्षा करें। जिससे बच्चे बुरी आदतों से सुरक्षित बचें।
उन्होंने स्कूल में रिक्त पदों को नए सत्र से भरने का भी आश्वासन दिया।


इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने नशा निवारण को लेकर गीत संगीत और नाटकों के माध्यम से बेहतरीन जागरूकता संदेश दिया। वहीं छात्राओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर समारोह में समां बांधा। जिसके लिए मुख्यातिथि ने अपनी ओर से दस हजार रुपये की राशि भेंट की।

इस अवसर पर पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, ब्लाक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, भूप सिंह धरवाल, सेवादल अध्यक्ष राम सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान कली राम, तरसवाण पंचायत प्रधान जय सिंह, उप प्रधान पारेश्वर, लपास पंचायत प्रधान रमेश कुमार, वरधाण पंचायत प्रधान अनिल कुमार, बरोट पंचायत प्रधान डॉ. रमेश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य राधा देवी, कमला देवी, पूर्व प्रधान काहन सिंह, मिसू राम, रोशन लाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *