चोरी व चिट्टे के खिलाफ जोगिन्दर नगर में शुरू हुआ अभियान।


सैंकड़ों लोग हुए शामिल।

मुख्यमंत्री व डीजीपी को सौंपा ज्ञापन  ।

किरण राही/मंडी।


जोगिन्दर नगर उपमंडल में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के दोषियों तथा चिट्टा नामक नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में आज चौंतड़ा में बड़ी व प्रदर्शन करते हुए चोरी और चिट्टा रोको अभियान की शुरुआत की गई।

किसान सभा द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं टिकरी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविंदर कुमार, किसान सभा चौंतड़ा जोन की अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, भगत राम, प्रताप चंद, सुदर्शन वालिया, पवन कुमार, श्याम लाल, सोनू, संजय कुमार, पिंटू, पूर्ण चंद, कृष्णा देवी, मंजु देवी लता, सुमना व वीना सहित सहित नौ पंचायतों के सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सुक्का बाग मेला मैदान से पुलिस चौकी तथा तक प्रदर्शन भी किया गया तथा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को तथा चौकी प्रभारी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के डीजीपी व एसपी मंडी को ज्ञापन भी दिये।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाएँ चिंताजनक हैं।

चोरी की जितनी वारदातें हो रही हैं उनमें से अधिकांश में चोर पकड़े नहीं गए हैं। जिस कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों का हौंसला बढ़ता है। चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं, लेकिन चोरी की घटनाओं की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाने तथा समुदाय विशेष एवं प्रवासी मजदूरों के खिलाफ झूठा और घृणित अभियान चलाने से भी लोग दहशत में हैं।

उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में पिछले कुछ वर्षों में चिट्टे का प्रकोप भी काफी बढ़ा है। चिट्टा तस्करों और इसके आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान नहीं चलाया गया तो चिट्टे की चपेट में आ कर कई किशोरों एवं युवाओं की ज़िंदगी तबाह हो जाएगी।

पिछले दिनों कुछ लोगों ने डंडों और हथियारों से लैस युवाओं की फौज साथ ले जा कर दुकान-दुकान में समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाया, उनको धमकाया तथा जबरन उनसे पहचान पत्र आदि दिखाने को कहा। कुछ लोग तो एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में पहुँच कर वहाँ मौजूद लोगों को धमकाने का काम करते रहे।

इस अवसर पर पुलिस के जवान भी अगल-बगल घूम रहे थे लेकिन हैरानी की बात है कि कानून अपने हाथ में लेकर प्रवासी मजदूरों को धमकाने वालों को किसी ने रोका तक नहीं। कानून व्यवस्था की स्थिति का स्वयं ही पता चल जाता है।

जो लोग सोची समझी रणनीति के तहत हर दिन समुदाय विशेष के लोगों की झूठी फोटो लगाकर उनको चोर या हत्यारे का लेवल लगा कर  शोसल मीडिया में झूठा प्रचार करते हैं जिससे  बेवजह दहशत व नफरत फैलती है। कुछ लोग जानबूझ कर लोकल चोरों की हरकतों पर पर्दा डालकर समुदाय विशेष या बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को इन सब चोरियों के लिए ज़िम्मेवार ठहराते हैं, जिससे वे नफरत फैलाने के साथ-साथ असली चोरों को बचाने का भी काम बखूबी करते हैं।

साथ ही ऐसे लोग जानबूझ कर कानून व्यवस्था को स्वयं खराब करके बाद में सरकार को इसके लिए ज़िम्मेवार ठहराते हैं। ऐसे झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले किसी भी धर्म या जाति के हों, वे लोकल हों या बाहरी राज्यों के हों, उनके खिलाफ एक समान कार्यवाही पुलिस एवं प्रशासन को करनी चाहिए।


कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चोरी की कुछ वारदातों में अभी तक जो लोग पकड़े गए हैं, उनमें अधिकाश लोकल ही हैं। हमारी मांग है कि पुलिस को बिना किसी दबाव में आए तथा असली चोरों को पकड़ने के लिए इसी तरह कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि आम जनता का कानून व्यवस्था पर भरोसा ज्यादा बढ़े तथा जो लोग ऐसी घटानाओं की आड़ में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उन पर भी नकेल कसी जा सके।

चिट्टे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चलाने की अपील करते हुए कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चिट्टा सहित हर प्रकार के नशे के सौदागरों को राजनीतिक शह व पनाह मिलती है, जिस कारण पुलिस भी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही से बचती है और चिट्टे का फैलाव बढ़ता जाता है।

इस नशे ने कुछ युवाओं की जान भी ले ली है तो कुछ अभी भी नशे के मकड़जाल में फंसे हुए हैं। समय-समय पर पुलिस ने कुछ लोगों को चिट्टे सहित पकड़ा भी है, लेकिन इनमें अधिकांश वे हैं जो चिट्टे का उपभोग करते हैं, जबकि चिट्टे के बड़े स्मगलरों एवं आपूर्तिकर्ताओं को नहीं पकड़ा गया है।

जब तक चिट्टा बेचने वालों को नहीं पकड़ा जाता है तब तक चिट्टे के फैलाव को रोकना असंभव है।  उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती चोरियों का एक बड़ा कारण चिट्टे का बढ़ता प्रकोप भी है। नशे की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कुछ युवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यदि चिट्टे पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल जाती है तो चोरी की घटानाओं में स्वतः ही कमी आ जाएगी।

किसान सभा ने मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजे ज्ञापन में मांग की कि चोरी की घटनाओं व चिट्टे के फैलाव को रोकने के लिए जोगिन्दर नगर थाना सहित बस्सी, चौंतड़ा व लडभड़ोल पुलिस चौकियों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाये, पुलिस गश्त बढ़ाई जाये तथा चोरों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज की जाये तथा चोरी में संलिप्त किसी भी चोर को भी बख्शा न जाये। चोरी की घटनाओं की आड़ में समुदाय विशेष व प्रवासी मजदूरों के खिलाफ घृणित प्रचार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ ताकि हर नागरिक बिना भय के अपनी दिहाड़ी-मजदूरी कर सके।

सांप्रदायिक नफरत तथा झूठी खबरें व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। चिट्टा तस्करों और इसके बड़े आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर उनकी धरपकड़ तेज की जाये। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जोगिन्दर नगर उपमंडल हेतु डीएसपी का पद सृजित कर डीएसपी कार्यालय खोला जाये। जनसभा को रविंदर कुमार, नीलम वर्मा, प्रताप चंद व सुदर्शन वालिया ने भी संबोधित किया तथा चोरी व चिट्टे विरोधी इस अभियान में सबसे जुडने की अपील की।

Leave a Comment