भारत की जनवादी नौजवान सभा मंडी इकाई ने आज शहीदी दिवस के उपलक्ष पर मंडी शहर में कैंडल लाइट मार्च निकाला



शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।

किरण राही/पधर/ मंडी।

नौजवान सभा देश में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है। यह क्रांतिकारी इस देश में अंग्रजों के द्वारा जो शोषण देश की जनता के साथ किया जा रहा था उसके खिलाफ संघर्ष कर रहे थे और इनका मुख्य मकसद देश को अंग्रेजों से मुक्त करवाना था।

आज के समय में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की सार्थकता और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज देश में जाति, धर्म, भाषा ,और क्षेत्र  के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हमेशा विरोध करते थे और सांप्रदायिकता और साम्प्रदायिक दंगों के खिलाफ हमेशा देश की जनता को अवगत करवाते थे।

देश में सत्ता जो सरकारें हैं गरीबों का शोषण कर रही है और अमीरों को राहत पहुंचा रही हैं आज इस अमीर और गरीब के बीच की खाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आने वाले समय में नौजवानों को अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है।


प्रदेश और मंडी जिले में नशे के बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ भी संघर्ष करना होगा। आज चिट्टा जैसा नशा जिले और प्रदेश को खोखला कर रहा है नौजवान सभा चिट्टे के खिलाफ आने वाले समय में एक निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। इस उपलक्ष पर नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, जिला कमेटी सदस्य रेखा, महिला समिति जिला अध्यक्ष वीणा विद्या, रेहड़ी फहड़ी सुरेन्द्र कुमार, प्रवीन, मनीराम,दीपक, रमेश , नवदीप, भाग सिंह इत्यादि ने हिस्सा लिया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *