किरण राही/पधर/ मंडी ।
पधर , मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण में लगी गाबर कम्पनी के कुन्नू में पुल निर्माण के दौरान शटरिंग गिरने से तीन मजदूर घायल हुए है । फोरलेन के निर्माणाधीन कुन्नू पुल के पीलर में लगाई जा रही टी कैप की सट्रिंग टूटने से तीन मजदूर उसकी चपेट में आने से घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह पेस आया। सभी मजदूरों को आंशिक चोटें आई है। प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से सभी घायलों को छुट्टी दे दी है। घायल मजदूरों में गौरव, आशू, मनोज शामिल हैं। पधर पुलिस ने घायल मजदूरों के बयान दर्ज किए।
